अम्बाला 29 जून

खडग़ा कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने अंबाला, अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर से होते हुए कारगिल युद्ध स्मारक, द्रास के लिए डी5 मोटरसाइकिल रैली के 16 सवारों की एक टीम को आज सुबह अंबाला छावनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह टीम, जिसका एक दिन पहले 28 जून, 2024 को अंबाला छावनी में मेजर जनरल अनूप सिंघल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, डीप स्ट्राइकर्स डिवीजन द्वारा स्वागत किया गया था, अब अमृतसर (पंजाब) की ओर जाएगा।

1999 के कारगिल युद्ध में कारगिल विजय दिवस – पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जीत की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में, भारतीय सेना की डी5 (दिनजन, धनुषकोडी, द्वारका, दिल्ली और द्रास) मोटरसाइकिल रैली को इस से पूर्व 12 जून, 2024 को देश के तीन कोनों – द्वारका (पश्चिम), धनुषकोडी (दक्षिण) और दिनजन (पूर्व) से हरी झंडी दिखाई गई थी। कारगिल युद्ध नायकों की अदम्य भावना का प्रदर्शन करते हुए कुल 32 सवारों वाली तीन टीमें, देश के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से गुजऱने के बाद दिल्ली में एकत्र हुईं और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे द्वारा उन्हें 27 जून, 2024 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

दिल्ली से आगे ये राइडर्स दो टीमों में 16-16 राइडर्स के साथ दो अलग-अलग मार्गों से यात्रा कर रहे हैं। एक जोजिला, सरचू, न्योमा एक्सिस के मार्ग से और दूसरा अंबाला, अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर मार्ग से होते हुए 08 जुलाई, 2024 को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचेंगे।

प्रत्येक पड़ाव पर, टीमें स्मारक कार्यक्रमों में सद्भाव और देशभक्ति की भावना के प्रसार के लिए वीर नारियों, दिग्गजों, सम्मानित सैनिकों और स्थानीय समुदाय के साथ संवाद भी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *