अम्बाला 29 जून: एक्स पुलिस ऑफिसर्ज/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अम्बाला की एक बैठक पुलिस लाईन कार्यालय, अम्बाला शहर में हुई। जिसमें फूल कुमार, पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत), वीरेन्द्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक सेवानिवृत, ओमप्रकाश, विनोद कुमार, गोपाल कृष्ण, रामकुमार, तरसेम पाल, बलविन्द्र सिंह (सभी सेवानिवृत निरीक्षक), अशोक कुमार, देशराज, जगदीश लाल, ओम प्रकाश आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया कि कैशलेस मेडिकल सुविधा जो सरकार द्वारा पेंशनरों के लिए दी गई है वह पोर्टल पर अपलोड नहीं हुई है। जिस कारण पेंशनरों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। एसोसिएशन द्वारा सरकार से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने बारे कहा गया है। बैठक में यह भी मांग की गई कि पंजाब व हिमाचल की तरह हरियाणा में भी पेंशन भोगियों को 65,70,75,80, वर्ष की आयु पूर्ण होने पर क्रमशः 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। जबकि वर्तमान में यह पेंशन वृद्धि सरकार द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर एकमुश्त की जाती है जोकि उम्र की दृष्टि से वर्तमान में व्यवहारिक नहीं रह गई है। इस अवसर पर एक्स पुलिस ऑफिसर्ज/सोशल वेलफेयर एसोसिएशन अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।