अभ्यर्थी को फिजिकल काउंसलिंग के लिए 1 जुलाई को होना होगा उपस्थित
कुरुक्षेत्र, 28 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड ऑनर्स स्टडीज द्वारा शुक्रवार को बीकॉम एवं बीएससी लाइफ साइंस में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दाखिले की पहली मेरिट सूची जारी की गई। लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि दोनों प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए 1 जुलाई को होनी वाली फिजिकल काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि बीकॉम में दाखिले के लिए कमरा संख्या 1 में तथा बैचलर ऑफ साइंस इन लाइफ साइंस के लिए कमरा संख्या 26 में काउंसलिंग आयोजित होगी तथा फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि बीकॉम की ऑल इंडिया जनरल की पहली मेरिट सूची 104.2 से शुरू होकर 101.2 तक, ऑल इंडिया ईडब्ल्यूएस 100.2, हरियाणा जनरल की 101 से 98.4 पर, हरियाणा ईडब्ल्यूएस की 98 से शुरू होकर 96.2 तक, हरियाणा एससी की 98.4 से 95.2 तक, हरियाणा डी-एससी 94.8 से 89.6, बीसीए 98.4 से 96.2, हरियाणा बीसी बी 98.4 से 96.8, दिव्यांग/पीडब्ल्यूडी/पीएच/ब्ला
वहीं बैचलर ऑफ साइंस इन लाइफ साइंस की ऑल इंडिया जनरल की पहली मेरिट सूची 103 से शुरू होकर 98.6 तक, ऑल इंडिया ईडब्ल्यूएस 94.4 से 94, हरियाणा जनरल की 98.4 से 94 पर, हरियाणा ईडब्ल्यूएस की 93 से शुरू होकर 88.4 तक, हरियाणा एससी की 93 से 88 तक, हरियाणा डी-एससी 92.6 से 76.2, बीसीए 93.8 से 86.2, हरियाणा बीसी बी 93.4 से 86.6, ईएसएम वर्ग की 78.8 से शुरू होकर 66.8 पर समाप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मैरिट सूची की विस्तृत जानकारी केयू आईआईएचएस की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।