पिहोवा 27 जून तहसीलदार पिहोवा आदित्य रंगा ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में समाधान प्रकोष्ठ शिविरों का आयोजन प्रतिदिन कार्य दिवस में किया जा रहा है। ये शिविर प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक लगाए जाते हैं। इन शिविरों के माध्यम आमजन की समस्याओं की सुनवाई की जाती है तथा मौके पर उनका निपटान किया जाता है।
तहसीलदार आदित्य रंगा वीरवार को उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय में आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। वीरवार को आयोजित समाधान प्रकोष्ठ शिविर में कष्ट निवारण हेतु 6 शिकायतों पर सुनवाई की गई। इनमें से पांच शिकायतें पीपीपी आईडी से संबंधित तथा एक शिकायत प्रोपर्टी आईडी से सम्बंधित थी। इनमें से एक शिकायत का मौके पर निवारण किया गया। शेष शिकायतों का दस्तावेज दुरुस्त होने उपरांत निपटान कर दिया जाएगा। इस मौके पर कष्ट निवारण समिति के सदस्य युधिष्ठिर बहल व तरूणदीप सिंह वड़ैच, अमरजीत सिंह सरपंच गुमथला गढु सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।