बाबैन, 27 जून

राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बाबैन में ब्लॉक के नए बने पी एम श्री राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगोली जट्टान के स्टाफ सदस्यों की तीन दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उदघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष चौहान ने किया। कार्यशाला के शुरुआती सेशन को ए पी सी राजेश कुमार एवम मंगोली जटान के प्राचार्य रामपाल ने भी सम्बोधित किया। यह तीन दिवसीय कार्यशाला एस सी ई आर टी गुरूग्राम के तत्वाधान में आयोजित की गई जिसमें अध्यापकों को नई शिक्षा नीति से अवगत करवाया गया। कार्यशाला में अध्यापकों को नए भारत मे शिक्षा के बदलावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और उन्हें इसके अनुरुप अध्यापन कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष चौहान ने बताया कि अब से मंगोली जाटान का सरकारी विद्यालय सी बी एस ई के तहत कार्य करेगा। उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाकर कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाए। इस अवसर पर वाइस प्रिसींपल चमन लाल, मांगे राम, रविन्द्र सिंह, विद्यालय सचिव अवशीष शर्मा, बलविंदर सिंह, बिंटू राम, सतिन्द्र सिंह, जसबीर सिंह, मनमोहन शर्मा, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, सौरभ सिंगल, विवेक शर्मा, अनिल कौशिक, सुनील कुमार, दीपिका, मनप्रीत कौर, सीमा शर्मा, सविता ओझला, अनिता एवम अनु सहित सभी स्कूले के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *