करनाल, 26 जून। उपायुक्त एवं प्रधान जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तम सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। रेडक्रॉस के सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि उक्त दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन करनाल और रेड क्रॉस द्वारा कर्ण पार्क में आए लोगों को नशीली दवाओं के प्रयोग के कारण उनका दुष्प्रभाव हमारे परिवार और समाज पर आर्थिक व शारीरिक रूप से प्रभाव डालता है। इसी कड़ी में आज इन नशीली दवाओं के प्रयोग पर रोकथाम लगाने के लिए एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर नशीली दवाओं तथा अवैध तस्करी पर रोकथाम लगाने को लेकर भी एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मानव जीवन को भविष्य में भी कैसे बचाया जा सके। इस पर विस्तार से जानकारी दी गई है। इस अवसर पर रेडक्रास और सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।