कुरुक्षेत्र 25 जून हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा जुलाई-2024 तथा सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट/अंक सुधार/पूर्ण विषयों की परीक्षा के प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) आज से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर उपलब्ध हो गए है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड की बेबसाइट पर दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते है।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा 3 जुलाई (बुधवार) को संचालित होगी। इसी प्रकार सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट/अंक सुधार/पूर्ण विषयों की परीक्षाएं 4 जुलाई से आरम्भ होकर 11 जुलाई तक संचालित होंगी। यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो ऐसे परीक्षार्थी अपने से निम्न श्रेणी के किसी छात्र को लेखक के रूप में ले सकते है। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में जैसे लेखक छात्र का विद्यालय से सत्यापित परिणाम की प्रति, आईडी फ्रूफ, दो पासपोर्ट साईज रंगीन सत्यापित फोटो तथा परीक्षार्थी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया मेडिकल प्रमाण-पत्र की प्रति एवं लेखक हेतु संस्था मुखिया का प्रार्थना-पत्र इत्यादि संबंधित दस्तावेज केन्द्र अधीक्षक/संस्था मुखिया को देकर लेखक ले सकते हैं। संस्था मुखिया/केन्द्र अधीक्षक द्वारा जिन परीक्षार्थियों को लेखक उपलब्ध करवाया गया है उनके दस्तावेज संबंधित शाखाओं की मेल आईडी पर भिजवाना सुनिश्चित करें।किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर 01664-254309 व सेकेंडरी तथा सीनियर सेकेंडरी शाखा की ईमेल एएसएसईसी पर तुरन्त सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।