जिलास्तर पर डीसी डॉ. शालीन ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं
अम्बाला, 25 जून-
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर ज्यादातर समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है। इससे आमजन को बड़ी राहत मिल रही है। अम्बाला में जिला स्तर पर उपायुक्त कोर्ट व मंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है। इस शिविर में जिलास्तर पर डीसी व उपमंडल स्तर पर एसडीएम लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं।
मंगलवार को अम्बाला जिला में कुल 68 शिकायतें आई जिनमें से 54 शिकायतों का मौके पर ही निवारण कर दिया गया। वहीं 14 शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निवारण के लिए भेज दिया गया है। जिलास्तरीय शिविर में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया।
मौके पर किया जा रहा समाधान
समाधान शिविर में पहुंची अम्बाला शहर, न्यू मॉडल टाउन कॉलोनी की निवेदिता ने हरियाणा सरकार की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह जिला स्तरीय समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी की समस्या को लेकर पहुंची थी। इस दौरान उपायुक्त डॉ. शालीन ने उसकी समस्या को सुना और तत्काल संबंधित कर्मचारी के समक्ष शिकायत को भेजा। महज 5 मिनट में उसकी प्रॉपर्टी आईडी की इस समस्या का समाधान हो गया। वह इस समस्या को लेकर काफी परेशान थी। इस शिविर के बारे में अखबार में पढ़ा था और शिकायत लेकर पहुंची, तत्काल समाधान हो गया। इसके लिए उन्होंने डीसी व हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया।
राशन कार्ड की समस्या का हुआ समाधान
अंबाला शहर के सारंगपुर निवासी रीटा ने बताया कि कई महीनों से उनका राशन कार्ड कट गया था। जिससे उन्हें राशन नही मिल रहा था। समाधान शिविर के बारे में पता चला तो यहां मंगलवार को शिकायत लेकर पहुंची। शिकायत पर तत्काल सुनावाई हुई और मेरा डाटा राशन कार्ड के लिए पुश कर दिया गया है। जल्द ही फिर से राशन मिलना शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद है।
अम्बाला शहर के परशुराम नगर निवासी पूर्णचंद ने बताया कि काफी समय से उनकी पत्नी अनीता की प्रॉपटी आईडी में त्रूटि थी, जिसे लेकर वह डीसी कार्यालय में लगे समाधान शिविर में आया था। यहां डीसी महोदय ने मेरी समस्या को बड़े ध्यानपूर्वक सुना और मेरी समस्या का वहा बैठे कर्मचारियों से निवारण करवाया। हरियाणा सरकार ने समाधान शिविर की एक बहुत अच्छी शुरूआत की है, इससे लोगों की समस्या का समाधान जल्दी हो रहा है। इस पर मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करता हूं।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता, सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा, डीएमसी दीपक सूरा, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, एक्सईएन बिजली विभाग सुखबीर सिंह के साथ- साथ सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *