कुरुक्षेत्र 25 जून नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा कर रही है और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाएं समाज के विकास में भी सहभागी बनने के लिए आगे आ रही है।
नप की निवर्तमान अध्यक्ष उमा सुधा मंगलवार को न्यू लघु सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के मिशन शक्ति के तहत महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा डिजीटल साक्षरता एवं महिलाओं के लिए प्रजनन, स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने महिलाओं के बारे में बोलते हुए कहा कि आपमें डिजिटल साक्षरता रोजगार, सभ्य नौकरियों और उद्यमिता के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों के माध्यम से सुरक्षित और उचित तरीकों से जानकारी तक पहुचाने, एकिकृत करने, संचार करने, मूल्यांकन करने और बनाने की क्षमता है। शिक्षा सभी का मौलिक अधिकार है, शिक्षा घरेलू ङ्क्षहसा या यौन उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठाने का आत्मविश्वास प्रदान करती है।
जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम,कृषि, विज्ञान,राजनीति के साथ-साथ हर क्षेत्र में महिलाएं पुरूषों के साथ प्रतिस्पर्धा की दौड़ में बराबरी कर रही हंै। सरकार द्वारा महिलाओं को शिक्षा, खेल तथा राजनीति व अन्य क्षेत्रों में आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। कार्यशाला में सिविल अस्पताल से डा. अभिलाषा ने महिला एवं किशोरी के लिए प्रजनन स्वास्थ्य की जानकारियों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में लघु एवं मध्यम उद्योग के विकास कश्यप ने लघु उद्योग की जानकारी दी, जबकि आईटीआई के प्रिंसीपल जगमोहन ने डिजीटल साक्षरता के बारे में महिलाओं को जागरुक किया। कार्यशाला में भानू कौर ने भी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया।
कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधिका शैलजा ने महिला उत्पीडऩ से संबंधित कानूनों की जानकारी दी जबकि जिला बाल सरंक्षण  अधिकारी इंदू द्वारा बच्चों की सुरक्षा और बाल मजदूरी के बारे में जानकारी दी गई। पीओ नीतू पूनिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सीडीपीओ निर्मला रानी, कुसुम कांबोज सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *