बीबीपुर जाटान गांव के दलबीर सिंह ने खुश होकर किया सरकार का धन्यवाद
करनाल, 25 जून। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिला में हर रोज कार्य दिवसों के दिन उपमंडल स्तर व जिला सचिवालय में प्रशासन द्वारा समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन समाधान शिविरों में प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन आमजन की सैंकड़ों समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जिनमें बीपीएल कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, इंतकाल से संबंधित समस्याएं आदि शामिल हैं।
मंगलवार को बीबीपुर जाटान गांव के दलबीर सिंह जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंचेे। उनकी समस्या विधुर पेंशन न शुरू होने को लेकर थी। दलबीर सिंह ने जैसे ही अपनी समस्या के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों को अवगत करवाया तो समाज कल्याण विभाग द्वारा उनकी पेंशन मौके पर ही शुरू कर दी गई। जिस पर दलबीर सिंह ने प्रदेश सरकार की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री का धन्यवाद भी किया और कहा कि प्रदेश सरकार की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। इन समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही हल किया जा रहा है।