कुरुक्षेत्र 25 जून अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र निपटारा करना सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर कार्य दिवस सुबह 9 से 11 बजे तक जिला व उपमंडल मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित कर यथासंभव निपटारा किया जा रहा है।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर में जन शिकायत सुनने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी। आज समाधान शिविर में करीब 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनकी सुनवाई के उपरांत संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निपटारे के लिए सौंपा गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन समाधान शिविर में प्राप्त शिकायतों के निपटारे से संबंधित रिपोर्ट सरकार को भेजी जा रही है। अधिकारियों द्वारा हर शिकायत का उसी दिन समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, भूमि पंजीकरण, स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र, नगर पालिकाओं से नक्शे की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, अपराध से संबंधित शिकायतों, बिजली, सिंचाई, जन स्वास्थ्य से संबंधित शिकायतों की हर कार्य दिवस को सुबह 9 से 11 बजे तक सुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार फैमिली आईडी में अगर आय में बदलाव करना है तो, संबंधित व्यक्ति एफिडेविट देकर आय में संशोधन करवा सकता है। इस मौके पर नगराधीश डा. रमन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।