जिला पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर धार्मिक स्थल से चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना झांसा की टीम ने अलग-अलग जगहों पर धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोप में सेठी पुत्र जसबीर सिंह वासी भूस्थला जिला कुरुक्षेत्र व थाना बाबैन की टीम ने लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लक्खा पुत्र महाबीर व सौरव पुत्र जसविन्द्र सिंह वासीयान बीबीपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 जून को थाना झांसा में दी अपनी शिकायत में जसबीर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह वासी हसनपुर जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि उनके गांव में बीबी मंगलदास का मंदिर है और वह मंदिर के प्रबन्धक कमेटी का प्रधान है। दिनांक 18 जून को जब वह मंदिर गया तो देखा कि मंदिर के दानपात्र का ताला टुटा हुआ है तथा दानपात्र से किसी नामालूम चोर ने चोरी कर ली है। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा मे मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक कश्मीरी लाल को दी गई ।
दिनांक 24 जून को थाना झांसा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कश्मीरी लाल, उप निरीक्षक सुरेन्द्र व हैड कांस्टेबल अशोक कुमार की टीम ने धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोप में धार्मिक स्थल से चोरी करने के आरोप में सेठी पुत्र जसबीर सिंह वासी भूस्थला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।
एक अन्य मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 जून को थाना बाबैन में दी अपनी शिकायत में रामपाल पुत्र जीत राम वासी कलाल माजरा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह कलाल माजरा शिव मंदिर के प्रबन्धक कमेटी का प्रधान है। मंदिर में एक दानपात्र रखा हुआ है जिसमे इक्कठे पैसों से गांव वाले मिलकर भंडरा करते है। दिनांक 17 जून की रात में किसी नामालूम चोर ने दानपात्र चोरी कर लिया है जिसमे करीब 50 हज़ार रुपये थे । जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन मे मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रणबीर सिंह को दी गई ।
दिनांक 24 जून को थाना बाबैन प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणबीर सिंह, मुख्य सिपाही संजय व होमगार्ड संदीप व जसविन्द्र की टीम ने लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लक्खा पुत्र महाबीर व सौरव पुत्र जसविन्द्र सिंह वासीयान बीबीपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी लखविन्द्र सिंह उर्फ़ लक्खा से वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाईकिल तथा 500 रुपए बरामद किये गये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।