कुरुक्षेत्र, 24 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने शोध समिति और परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर 13 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि पीएचडी डिग्री के लिए पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में अंग्रेजी से पारूल सैनी व अमरदीप, हिन्दी से रानी देवी, शिक्षा विभाग से शर्मा लुथरा, ललित कला से गुरिन्द्र सिंह, संगीत से नेहा चौहान, विधि से सरोज व राजवीर, बॉटनी विभाग से हरिश, माइक्रोबायोलॉजी से नवीन, केमिस्ट्री से सुभाष व सुरेश कुमार तथा अर्थशास्त्र से अश्वनी शामिल हैं।