वर्ष का पहला बैच मनाली एडवेंचर कैंप के लिए कुरुक्षेत्र से रवाना हुआ
कुरुक्षेत्र, 23 जून : शिक्षा के साथ बच्चों को प्रकृति एवं प्राकृतिक संसाधनों का ज्ञान होना जरूरी है। इसी उद्देश्य से कार्यक्रमों एवं शिविरों का आयोजन किया जाता है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के तत्वाधान में व जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र के कुशल नेतृत्व में कुरुक्षेत्र जिले के 50 लड़के व 50 लड़कियां व 4 एस्कॉर्ट शिक्षकों को सहायक परियोजना अधिकारी राजेश भारद्वाज व जिला संयोजक यूथ एंड इको क्लब नरेश कुमार शर्मा ने मनाली एडवेंचर कैंप के लिए नए बस स्टैंड कुरुक्षेत्र से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला संयोजक नरेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यूथ एंड इको क्लब को जिले के 116 स्कूलों में स्थापित हुए अभी दूसरा वर्ष हुआ है और मनाली की प्रकृति और प्राकृतिक वनस्पति के अध्ययन हेतु जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से विद्यार्थियों का इस वर्ष का यह पहला बैच है। गत वर्ष भी जिले से 200 बच्चों के तीन बैच मनाली एडवेंचर कैंप में भाग ले चुके हैं। इस कैंप में बच्चे माउंटेन ट्रैकिंग, प्राकृतिक वनस्पति का अध्ययन, लोक नृत्य, रागिनी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, रिपोर्ट लेखन, आसपास के स्थानीय क्षेत्र का भ्रमण करेंगे व अध्ययन करेंगे। साथ ही उनके बारे में जानेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला गुजरान व कमौदा से गुरमीत कौर व सीमा रानी, राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन से विकास शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुर्तजापुर से सुल्तान सिंह एस्कार्ट टीचर बच्चों के साथ गए हैं। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के टीचर व बच्चों के माता -पिता व अभिभावक मौजूद रहे।

फोटो परिचय : मनाली एडवेंचर कैंप के लिए कुरुक्षेत्र से रवाना होते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *