कुरुक्षेत्र 23 जून राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरुक्षेत्र में जॉब फेयर लगाया गया। इसमें व्यवसाय सीविंग टेक्नोलॉजी, कोपा, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, ड्राफ्ट्समैन सिविल तथा मैकेनिकल, एसओटी से लगभग 295 छात्राओं ने भाग लिया। इस जॉब फेयर में जिला कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, अंबाला की आईटीआई तथा नॉन आईटीआई छात्राओं ने शिरकत की। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरुक्षेत्र के प्रधानाचार्य देव किशन व शिक्षुता शाखा तथा प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज जसवंत राय ने दी है।
उन्होंने बताया है कि इस जॉब फेयर में मैसर्ज हीरो मोटर्स कॉर्प लिमिटेड मल्टीनेशनल कंपनी ग्रुप नीमराना के एचआर पूजा वर्मा व उनकी टीम द्वारा कैम्पस इंटरव्यू लिया गया तथा कंपनी के एचआर द्वारा मौके पर ही सिलेक्शन लेटर दिया गया। शिक्षुता शाखा तथा प्लेसमेंट के इंचार्ज ने बताया कि इस कम्पनियों में मैसर्ज हीरो मोटर्स कॉर्प लिमिटेड मल्टीनेशनल कंपनी ग्रुप नीमराना में 295 छात्राओं में से उसी समय 45 छात्राओं का रेगूलर जॉब व शिक्षुता के लिए चयन कर लिया गया। चयनित छात्राओं को 12 अगस्त 2024 को कंपनी में जॉइनिंग दी जाएगी।