कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर एचसीएस परीक्षा पर सवाल उठाए हैं। इस बार उन्होंने 17 रोल नंबर जारी करते हुए कहा कि नीट की परीक्षा की तरह ही एचसीएस में भी एक ही कमरे और लाइन के अभ्यर्थियों पर मेहरबानी की गई। यह कोई संयोग नहीं कि रोल नंबर 2311, 2313, 2314, 2317, 2318, 2322, 2325, 2329, 2330, 2332, 2333, 2335, 2338 और 2342 यानी एक ही लाइन के अभ्यर्थी चुन लिए गए। इसके अलावा 2301, 2302 व 2304 भी चयनित हैं।

सुरजेवाला सोमवार को अपने निवास किसान भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 एचसीएस भर्ती में 121 पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन दिया था।

इसके लिए 87 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और 1706 अभ्यर्थियों ने एचसीएम की मुख्य परीक्षा पास की। 275 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया।

सुरजेवाला ने कहा कि एचसीएस अभ्यर्थियों का पूरा पता भी नहीं बताया जा रहा ताकि यह मालूम ही न चल सके कि कितने हरियाणा के रहने वाले हैं और कितने बाहर से हैं।

भर्ती प्रक्रिया में उठ रहे सवालों का भी जवाब नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा में एक सीरीज में बैठे, यानी एक कमरे में आगे-पीछे बैठे व साथ-साथ इंटरव्यू हुए अनेकों अभ्यर्थियों का चयन हो गया।

14 जून को इनमें से 275 अभ्यर्थियों के अंक जारी कर दिए गए, लेकिन आज तक चयनित हुए एचसीएस अधिकारियों की सूची व संख्या नहीं बताई जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *