झज्जर शहर के प्रीति गार्डन में रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर और बादली विधानसभा के धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे थे l लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने पर झज्जर विधायक गीता भुक्कल और बादली विधायक कुलदीप वत्स द्वारा जोरदार स्वागत किया गया l लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए दिन रात जितोड़ मेहनत करके पार्टी को रोहतक लोकसभा में विजय बनाने पर दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है l हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संविधान बदलने को लेकर कांग्रेस द्वारा बोले गए झूठ के बयान पर भी लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किया पलटवार कहा मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपना मत दिया और बाबा साहब द्वारा निर्मित देश के संविधान को बचाने का लोगों ने काम किया और देश के लोकतंत्र को बचाने का लोगों ने काम किया है और हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को बचाने का लोगों ने काम किया और अब यह लोग क्या कहेंगे यह लोग बताएं लेकिन इन लोगों की नियत सबके सामने आ चुकी है जैसी सरकार इन लोगों ने चलाने का काम किया है जिस प्रकार से सरकारी नौकरियों को खत्म करने का काम किया है और कौशल रोजगार के रूप में ठेकेदारी का काम करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इन की नियत दिख गई थी चुनाव से पहले इनकी नेताओं के बयान मोहन भागवत,अनंत कुमार हेगडे और बाकी नेताओं के बयान कि हम संविधान को खत्म करेंगे 400 पार का नारा इसलिए है तो कोई कसर बाकी नहीं बची थी और मैं मुख्यमंत्री जी को कहना चाहता हूं देश के लोगों को नासमझ ना समझे देश की जनता सबसे समझदार है और उन्होंने आपकी नीयत समझ ली पर वोट की चोट से आपकी उस नियत को हराने का काम किया जो आप देश के संविधान के साथ खिलवाड़ करने की सोच रहे थे l विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पूछे गए पर भी बोले दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहा देखिए यह तो हुडा साहब स्पष्ट कर चुके हैं कि पूर्णता सर्वे के आधार पर विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण किया जाएगा जैसे कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सर्वे और मेरिट के आधार पर टिकट वितरण किया तभी लोकसभा चुनाव में 48 प्रतिशत वोट कांग्रेस पार्टी को आई है और हर सीट पर कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत बढा है कांग्रेस पार्टी आला कमान ने सर्वे के आधार पर प्रदेश नेतृत्व को विश्वास में लेकर अच्छा टिकट वितरण हरियाणा में किया और विधानसभा चुनाव में भी अच्छा टिकट वितरण किया जाएगा और हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में और चौधरी उदयभान के अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी l