दस दिन से बीच सड़क पर उड़ रही सीवर से निकली मिट्टी बिगाड़ रही लोगो का स्वास्थ्य
करनाल, 17 जून
करनाल का जनस्वास्थ्य विभाग आजकल आगे दौड़ पीछे छोड़ की कहावत को चरितार्थ कर रहा है। मानसून सीजन से पहले जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी नालों को साफ करने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले कई दिन से करनाल कैथल रोड नेशनल हाईवे के सीवर को साफ करने का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी ठेकेदार के माध्यम से सीवर को साफ करने का काम करवाया जा रहा है। जिसमें बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। विभाग द्वारा सीवर से निकली मिट्टी को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया गया है जिसके कारण वाहनों के आने जाने से मिट्टी उड़ कर लोगों का स्वास्थ्य खराब कर रही है। पिछले 10 दिन की मिट्टी अभी तक सड़क पर पड़ी हुई है जिसे उठाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। सड़क के आसपास दुकानदारों व कालोनीवासियों का कहना है कि यह सीवर से निकली मिट्टी दिन-रात उनके सांसों के माध्यम से शरीर में जा रही है जिससे उन्हें बीमारियों का खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क पर छोड़ी गई मिट्टी को उठाने और लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।