अंबाला कैंट पिछले साल आई टांगरी नदी में का डर अभी तक लोगों के मन में है ! बता दे कि जिस प्रकार से पिछले साल टांगरी नदी में बाढ़ आई थी उसके कारण साथ लगती कॉलोनियों में 6 से लेकर 10 फीट पानी भर गया था और इस बढ़ में लोगों का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था ! पिछले साल की बाढ़ का डर अभी भी लोग भूले नहीं ! हालांकि पूर्व गृह मंत्री ने टांगरी नदी का निरक्षण भी किया था और इसके लिए पक्का बांध बनाने का वादा भी किया था ! अनिल विज ने इस और पक्का बांध भी बनवाने के लिए राशि भी मंजूर करवा दी थी लेकिन अभी तक भी इस बांध का काम शुरू नही हुआ था ! वहीं अबकी बार टांगरी नदी के पुल के पास लोगों द्वारा अतिक्रमण भी कर लिया गया जिससे पानी के बहाव में बाधा आएगी ! इस अतिक्रमण के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन भी किया था ! लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद अतिक्रम मालिक द्वारा लोहे से बने सेड को हटा लिया गया था ! लेकिन अभी टांगरी में से मलवे को नहीं हटाया गया ! बाढ़ से बचाव और अतिक्रमण के खिलाफ आज स्थानीय लोगों द्वारा एक मीटिंग रखी गई और इस मीटिंग में बाढ़ से बचाव और अतिक्रमण हटवाने के लिए बात हुई ! इसके लिए स्थानीय लोगों ने सिटीजन ऑफ राइजिंग इंडिया के नाम से संस्था भी बनाई गई ! इस मीटिंग में लोगों ने अपने अपने विचार रखे ! इस मौके पर इस वेलफेयर सोसायटी द्वारा आगे की लड़ाई लड़ने की बात कही गई !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *