लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री से की चर्चा
लाडवा/भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वासन दिया कि लाडवा विधानसभा में बहुत तेज गति से विकास कार्य होंगे। लाडवा विधानसभा की सभी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा। डॉ पवन सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर अनुदान राशि देने बारे और 38 सड़को के निर्माण के लिए दी गई 22 करोड़ की राशि के लिए धन्यवाद किया।
डॉ पवन सैनी ने बताया कि लाडवा विधानसभा में लाडवा मंडल के भवन तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री ने 25 करोड रुपए की राशि देने की पहले ही घोषणा की है। बहुत जल्द उप मंडल के सभी कार्यालय और भवन बनने शुरू हो जाएंगे। डॉ पवन सैनी ने लाडवा विधानसभा की समस्याओं के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि लाडवा शहर के अंदर सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है करीब 500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अभी तक बहुत कम लोगों को मिला है। जिस पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश के 24 लाख परिवारों को हर साल 1 हजार किलोमीटर की रोडवेज से मुक्त यात्रा का तोहफा हैप्पी कार्ड के रूप में हरियाणा सरकार ने दिया है। ये हमारे लिए गौरव का विषय है कि गरीबों के हित की सरकार हम संकल्प के साथ चला रहे हैं। सर्वाधिक बुजुर्गों को पेंशन,हर गरीब को मुफ्त इलाज,हर घर नल से जल और आसानी से बीपीएल कार्ड का रास्ता मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा में साफ हुआ है। हम सदैव गरीब कल्याण को समर्पित रहेंगे ये हमारी डबल इंजन की सरकार का दृढ़ निश्चय है। इस अवसर पर डॉ पवन सैनी ने कार्य करने में सरपंचों को आ रही समस्याओं के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरपंचों को किसी प्रकार चिंता करने की आवश्यकता नहीं है सरकार पुरी से सरपंचों के साथ है सरपंच बहुत ही निष्ठा से अपने गांव का विकास करवाते हैं। यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉक्टर पवन सैनी से कहा कि लाडवा विधानसभा के विकास को लेकर रोड मैप तैयार करके लेकर आए विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।