लाडवा 15 जून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व शहरी विकास, ऊर्जा और आवास मंत्री केंद्रीय मंत्री भारत सरकार मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में लाडवा से पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को शुभकामनाएं देते हुए लाडवा शहर के विकास को लेकर चर्चा की। मुलाकात के दौरान लाडवा शहर में लगने वाले प्रतिदिन लगने वाले जाम को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को अवगत कराया गया। इस समस्या के समाधान के लिए लाडवा के बाईपास बनाने को लेकर चर्चा की गई। जिस पर केंद्रीय शहरी, विकास ऊर्जा और आवास मंत्री मनोहर लाल सकारात्मक जवाब दिया।
पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने बताया कि लाडवा विधानसभा में 2014 से लेकर 2023 तक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करोड़ों रुपए की राशि लाडवा के विकास के लिए जारी की है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में लाडवा विधानसभा को उपमंडल लाडवा दर्जा दिया गया था। इसके अलावा नया खंड पिपली विकास व पंचायत अधिकारी कार्यालय बिहोली, ग्रामीण अदालत लाडवा , उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाडवा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पॉलिटेक्निक कॉलेज उमरी, महात्मा ज्योतिबा फुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहलोलपुर, उष्णकटिबंधीय केंद्र लाडवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपग्रेड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबैन ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरोट, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ढंगाली, केंद्रीय विद्यालय मथाना, राजकीय पशु अस्पताल एवं पॉलीक्लीनिक बिहोली,सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लाडवा, नई इमारत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली व बीड़ मथाना, फोरलेनिंग बाबैन फोरलेनिंग पिपली से लाडवा,लाडवा का मास्टर प्लान 2031 बन कर तैयार, गांव उमरी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी संस्थान शुरू हुआ, किसान विश्राम गृह बाबैन में बनाया गया।
उन्होंने कहा कि अंतर्राज्यीय बस अड्डा पीपली में मंजूर,पशु अस्पताल, कैथल, करनाल यमुनानगर अंबाला में सबसे बड़ा पशु अस्पताल, 25 करोड रुपए लाडवा में एसडीम ऑफिस व अन्य ऑफिस तैयार करने के लिए मंजूर हो चुके है। गांव बीड़ मथाना और रामचरण माजरा में 5 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से दो मैरिज पैलेस का कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी 22 करोड रूपये से बनने वाली 38 सडक़ों के विस्तारीकरण और नवीनीकरण के लिए राशि जारी कर दी है।