रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता: खेल राज्यमंत्री संजय सिंह
रक्तदाताओं के लिए तैयार किया जाए मोबाइल एप्लीकेशन, ताकि एक क्लिक पर मिल जाए जानकारी: पूर्व गृह मंत्री अनिल विज
अम्बाला के एसडी कॉलेज में आयोजित किया गया विश्व रक्तदाता दिवस
अम्बाला, 14 जून- अम्बाला के एसडी कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत दी। उन्होंने प्रदेशभर से यहां पहुंची स्टार महिला रक्तदाताओं और बेहतर काम करने वाली एनजीओ को सम्मानित किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वैच्छिक रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं। कार्यक्रम में हरियाणा के खेल राज्यमंत्री संजय सिंह और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं अम्बाला कैंट के मौजूदा विधायक अनिल विज भी मौजूद रहे।
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरे विश्व में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आज विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है। रक्तदान के क्षेत्र में हरियाणा रेडक्रास ने विशेष भूमिका निभाई है, जो देशभर में मिसाल है। हरियाणा में कोई भी व्यक्ति जरुरत पडऩे पर रक्त की वजह से जान न गंवाए इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के 22 जिलों में एक ही दिन में 38 रक्तदान कैंप लगाकर 1 हजार 93 रक्त ईकाईयां एकत्रित की गई है। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। 2023-24 में रेडक्रास ने 5 हजार 512 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाए गए, जिनमें 3 लाख 46 हजार से ज्यादा रक्त ईकाईयां एकत्रित करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
सेवा की भावना के साथ कार्य कर रहा रेडक्रास: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रेडक्रास सेवा की भावना से कार्य कर रहा है। रेडक्रास हरियाणा ने राष्ट्रीय स्तर पर बहुत से पुरस्कार जीते हैं। आज के सम्मान समारोह में उन महिलाओं को सम्मानित किया गया है, जिन्होंने कम से कम 10 बार रक्तदान किया है। इसके अलावा ऐसी एनजीओ को भी सम्मानित किया गया है, जिन्होंने साल में कम से कम 2 रक्तदान शिविर लगाए हैं। यह सम्मान समारोह और लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा और सामाजिक संगठनों का मनोबल बढ़ाएगा। रक्तदान केवल किसी जरुरतमंद की सहायता के लिए नहीं बल्कि स्वयं की सेहत के लिए भी लाभदायक है। हरियाणा रेडक्रास द्वारा प्रत्येक वर्ष युवाओं के लिए जिलास्तर पर शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिसमें युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाता है। हरियाणा के सभी महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में रेडक्रास की यूथ विंग स्थापित की गई है।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता: खेल राज्यमंत्री संजय सिंह
हरियाणा के खेल राज्यमंत्री श्री संजय सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान से अच्छा कोई भी कार्य नहीं हो सकता। यह बेहद पुण्य का कार्य है, क्योंकि इस रक्तदान से ही किसी के भाई, बहन, किसी की बेटी की जान बचाई जाती है। हमें रक्त समय पर न मिले तो जीवन बचना असंभव है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को इस सम्मान के लिए बधाई दी। राज्यमंत्री संजय सिंह ने कहा कि रक्तदाताओं के लिए कोई न कोई सुविधा दी जानी चाहिए।
रक्तदाताओं के लिए तैयार किया जाए मोबाइल एप्लीकेशन, ताकि एक क्लिक पर मिल जाए जानकारी: पूर्व गृह मंत्री और विधायक अनिल विज
पूर्व गृह मंत्री और अम्बाला कैंट के विधायक अनिल विज ने कहा कि रक्तदान एक महादान माना गया है। रक्त का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व है। हम हर वक्त प्रकृति से किसी न किसी रूप में कुछ न कुछ लेते हैं। जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमें प्रकृति का भी ऋण उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा हमारा मूल भाव है। भारत की शिक्षा प्रणाली हमें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देती है। संस्कारों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इन्हीं संस्कारों से हम एक अच्छा डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस और अच्छा राजनेता बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि साईंस ने बहुत तरक्की की है लेकिन फिर भी रक्त की एक बूंद नहीं बना सकते। हमें रक्त की जरुरत पडऩे पर इंसान का रक्त ही लेना पड़ता है। हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। इससे लोगों की जान बचती है। आज बहुत से लोग अनीमिया जैसी बीमारी से पीडि़त हैं। उन्होंने कहा कि माताओं के लिए ऐसे कोर्स की शुरूआत करनी चाहिए ताकि उन्हें यह पता हो कि बच्चे को खाने में क्या डाईट देनी है। कैसे बच्चे को स्वस्थ रखना है। इससे हम बच्चों को अनीमिया मुक्त बना सकते हैं। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन बनाने पर भी जोर दिया, जिससे किसी रक्त दाता को अगर रक्त की आवश्यकता पड़े तो वह उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बल्ड बैंक या डोनर का पता लगा सके। तकनीक के युग में ऐसी पहल करने की आवश्यकता है।
रक्तदान कर बचा सकते हैं जिंदगी: महासचिव मुकेश अग्रवाल
रेडक्रास के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान करके एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जिंदगी बचा सकता है। कोरोना काल में लोगों ने रक्तदान करके अनेकों जिदंगियों को बचाया। रेडक्रास द्वारा नियमित रूप से प्रदेशभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। पिछले वर्षों में रेडक्रास ने लाखों रक्त ईकाईयां इक_ा की। रक्तदान में शतक लगाने वाले 57 लोगों को पंचकूला में सम्मानित करवाया गया। इस बार विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान करने वाली वीरांगनाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
रेडक्रास निभा रहा अहम भूमिका: डीसी डॉ. शालीन
अम्बाला के डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि जिला रैडक्रास शाखा अम्बाला समाजिक क्षेत्र में भी बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रही है, जैसे बुजुर्गों के लिए वृद्व आश्रमों का संचालन, रक्तदान शिविर लगाना, दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण निशुल्क उपलब्ध करवाना, रोड सेफ्टी प्रोगाम चलाना, मैडिकल कैम्प लगाना ,गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद करना ,नशा मुक्त भारत अभियान चलाना, इत्यादि गतिविधयां इस शाखा द्वारा चलाई जा रही हैं। प्राकृतिक आपदा व अन्य कोई आपदा के समय रैडक्रॉस शाखा, अंबाला द्वारा बढ़चढ़ के भाग लिया जाता है। रेडक्रास ने स्कूल, कॉलेज के बच्चों व इंडस्ट्रीज में कार्यरत कर्मचारियों को फस्र्ट ऐड ट्रेनिंग, प्राथमिक चिकित्सा व सी पी आर के बारे में समय समय पर ट्रैनिगं दी जाती है। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को बधाई दी।
रैड क्रास की वाइस चेयरपर्सन डा0 सुषमा गुप्ता ने भी अपना सम्बोधन दिया, वहीं स्कूली छात्राओं ने सास्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस मौके पर लगाए गये रक्तदान शिविर में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने रक्तदानियों को बैज लगाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने रैड क्रास द्वारा र्इंट-भ_ों पर चलाए जा रहे स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के लिये राहत सामग्री वाले ट्रकों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर एएसपी सृष्टि गुप्ता, अंडर ट्रेनिंग आईएएस रवि मीणा, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, रैड क्रास के संयुक्त सचिव अनिल जोशी, स्टेट ट्रेनिंग अधिकारी संजीव धीमान, सचिव विजया लक्ष्मी, एसडी कॉलेज के प्रिंसीपल डा0 राजिन्द्र सिंह, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र कुमार, आर.एस. मंडल, सर्वजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।