कुरुक्षेत्र, 14 जून। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वर्ष 2024-25 में दाखिले के लिए एडमिशन की अंतिम तिथि शनिवार 15 जून है।
हरियाणा राज्य के ए-प्लस-प्लस विश्वविद्यालय में ऑनलाइन दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स में 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स, पीजी कोर्सिज एमए, एमएससी, एमकॉम, बैचलर डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून है। एडवांस डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स में इच्छुक आवेदक 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि के शिक्षण विभागों/संस्थानों में ऑनलाइन दाखिले विभिन्न प्रोग्राम्स में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल (आईयूएमएस) से विभिन्न विभागों के यूजी इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व पीजी प्रोग्राम्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है तथा पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन है।
लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी बीए मास कम्यूनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, बीबीए आनर्स, एमबीए 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टैक्नोलॉजी, बीएफए, एमपीए ऑनर्स 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बीए एलएलबी ऑनर्स 5 वर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी में 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सिज एमए/एमएससी/एमकॉम, बीलिब, एमलिब, एमटीटीएम, एमबीए, एमबीए(एसएफएस), बीएड स्पेशल एजुकेशन(वीआई), एमएड स्पेशल एजुकेशन(वीआई), एमपीएड, बीपीएड, एलएलबी (प्रोफेशनल), एमएफए, एलएलएम, एलएलएम(एसएफएस), एमफार्मेसी, एमसीए, एमटैक, पीजी डिप्लोमा(प्रातःकालीन सत्र) इन योगा, पीजी डिप्लोमा इन वूमैन स्टडीज़, बुद्धिस्ट स्टडीज़, पीजी डिप्लोमा इन गाईडेंस, पीजी डिप्लोमा इन कांउसलिंग एंड साइकोथैरेपी, पीजी डिप्लोमा इन हास्पिटेलिटी एंड इवेंट मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन आर्कियोलॉजी, पीजी डिप्लोमा(सांयकालीन सत्र) ट्रांसलेशन इन हिंदी, अंग्रेजी व पंजाबी, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरीकल्चर, पीजी डिप्लोमा इन नॉलेज ट्रैडिशंस इन संस्कृत एंड इंडोलॉजी में 15 जून तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि (सांयकालीन सत्र) एडवांस डिप्लोमा इन फ्रेंच, जर्मन, जैपनिज भाषा, डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, उर्दू, रीजनिंग, जापानी भाषा (आनलाईन), संस्कृत भाषा (आनलाईन), (प्रातः कालीन सत्र) डिप्लोमा इन योगा एंड अप्लाइड फिलोसफी, (सांयकालीन सत्र) सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच, जर्मन, पंजाबी, कम्यूनिकेशन स्किल्स, उर्दू, भगवद्गीता, योगा, मोरल एंड स्पिरिचुअल काउंसलिंग, जापानी भाषा (ऑनलाईन), बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स इन जापानी भाषा एंड कल्चर(ऑनलाइन), सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन ट्रांसलेशन फ्रॉम इंग्लिश टू हिंदी में 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि एमएड, सर्टिफिकेट कोर्स ऑफ स्पोर्ट्स डाईटिशियन, सर्टिफिकेट कोर्स इन जिम एंड एरोबिक इंस्ट्रक्टर कोर्साे में दाखिले का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। दाखिले से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूकेडॉटएसीडॉटइन/आईयूएमएस पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।