13 शिकायतों का हुआ तत्काल समाधान
अम्बाला, 13 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह द्वारा शुरू किए गए समाधान शिविर से आमजन को काफी लाभ मिल रहा है। बड़ी संख्या में लोग जिला स्तर और उपमंडल स्तर पर शिकायतों का निवारण करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। गुरुवार को अम्बाला में जिलास्तर पर आयोजित समाधान शिविर में सीटीएम विश्वजीत ने आमजन की शिकायतें सुनी।
अम्बाला उपायुक्त कोर्ट में लगे समाधान शिविर में सीटीएम के समक्ष आई शिकायतों में से 13 शिकायतों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया। कुछ शिकायतों को संबंधित विभाग के समक्ष जल्द से जल्द निवारण के लिए भेज दिया गया है।
त्वरित हो समस्याओं का समाधान :- सीटीएम विश्वजीत
सीटीएम विश्वजीत ने कहा कि इन समाधान शिविरों का समय 9 से 11 बजे तक रखा गया है। इस दौरान अधिकारियों का एक ही ध्येय होना चाहिए कि जो समस्याएं लेकर नागरिक पहुंच रहे हैं उनका त्वरित समाधान निकले। सभी अधिकारी शिकायतकर्ताओं से मधुरता से बात करें व उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास करें।
इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, डीएसपी सुरेश कुमार, डीआरओ योगेश कुमार, डीईओ सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।