जिला पुलिस ने चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानसेर की टीम ने चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सागर पुत्र सुदेश कुमार, सुदेश कुमार व राजेश पुत्रान रामकुमार, अंकुश उर्फ़ तारा चन्द पुत्र जसमेर, खुशीराम पुत्र हरिकिशन वासीयान सावला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 11 मई को पुलिस को दी अपनी शिकायत में राय सिंह पुत्र नसीब सिंह वासी सावला जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह आने घर के सामने सब्जी खरीद रहा था। उसी समय राजेश पुत्र रामकुमार उसके साथ गाली-गालौच करने लगा। जब उसने उसका विरोध किया तो उसने अपने भाइयों व अन्य साथियों के साथ मिलकर थप्पड/मुक्कों, बिन्डो व राडो से उसके साथ मारपीट की। जिसकी वजह से उसको काफी चोटें आई। उसके शोर मचाने पर उसके चाचा व भतीजे ने उसको बचाया आरोपी उसको वहीं पर छोडकर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना सदर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र को सौंपी गई।
दिनांक 16 मई 2024 को थाना सदर प्रभारी के मार्ग निर्देश सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र व हैड कांस्टेबल शक्ति की टीम ने चोट मारने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी में सागर पुत्र सुदेश कुमार, सुदेश कुमार व राजेश पुत्रान रामकुमार, अंकुश उर्फ़ तारा चन्द पुत्र जसमेर, खुशीराम पुत्र हरिकिशन वासीयान सावला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की माननीय अदालत से अग्रिम जमानत मंजूर होने पर रिहा कर दिया व आरोपी सागर पुत्र सुदेश कुमार को माननीय अदालत के आदेश से कारगार भेजा गया।