केंद्र में 9 जून को नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली और इनके साथ करीब 70 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। केंद्र में एनडीए की सरकार को बने हुए तीन दिन भी नहीं हुए हैं। इस बीच गठबंधन में खटपट शुरू हो गई है। गिरिडीह से आजसू के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री ने भाजपा से मंत्री पद नहीं मिलने के कारण नाराजगी जाहिर की है। गिरिडीह से आजसू के निर्वाचित सांसद और वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री पद नहीं मिलने के कारण भाजपा से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ सकता है।दिल्ली में कैंप किए हुए चंद्रप्रकाश ने फोन पर बात करते हुए कहा कि सब कुछ सिस्टम के मुताबिक हो रहा था और उनका नाम भी लिस्ट में था, लेकिन पता नहीं क्यों और कैसे अंतिम समय में उनका नाम कट गया।