एएनसी सैल ने करीब 25 लाख रूपये कीमत का 4 किवंटल 64 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त की बरामद ।
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नशा तस्करों पर बड़ी करवाई करते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार। जिला कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकन्जा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अंग्रेज सिंह उर्फ़ गेजा पुत्र दलीप सिंह वासी गुमथालागढू जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 25 लाख रूपये कीमत का 4 किवंटल 64 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 12 जून को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुशील, धर्मबीर, सिपाही संजीव कुमार, एसपीओ सुरेन्द्र कुमार व गाङी चालक मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार की टीम अपराध की तलाश में थर्ड गेट कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह उर्फ़ गेजा पुत्र दलीप सिंह वासी गुमथालागढू जिला कुरुक्षेत्र जो ट्रक ड्राईवरी करता है और अपने कैन्टर नंबर एचआर-65-ए-6971 में माल लोड करके मध्य प्रदेश व राजस्थान जाता है। वापसी आते समय वह मध्य प्रदेश व राजस्थान से सस्ते दामो में डोडा/चूरापोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दामो में बेच देता है। जो आज भी वह अपने कैन्टर नंबर एचआर-65-ए-6971 में डोडा/चूरापोस्त लेकर गांव जाम्बा से किरमच के रास्ते मिर्जापुर होकर पेहवा जायेगा। यदि मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबन्दी की जाए तो अंग्रेज सिंह उर्फ़ गेजा से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त बरामद हो सकता है। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री परमजीत सिंह नायब तहसीलदार थानेसर को बुलाया गया। सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबन्दी करके चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को किरमच की तरफ से कैन्टर नंबर एचआर-65-ए-6971 आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम ने रोककर ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति को काबू करके उससे नामपता पूछने पर उसने अपना नाम अंग्रेज सिंह उर्फ़ गेजा पुत्र दलीप सिंह वासी गुमथालागढू जिला कुरुक्षेत्र बताया। राजपत्रित अधिकारी के सामने कैंटर की तलाशी लेने पर कैन्टर से 23 कट्टो में भरा हुआ 4 किवंटल 64 किलोग्राम डोडा/चूरापोस्त बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्टीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है। आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में मामला दर्ज करके एन्टी नारकोटिस सैल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को वीरवार को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।