एडीसी अपराजिता ने अलग-अलग विभागों से जुड़ी शिकायतों का मौके पर ही किया निवारण

अम्बाला, 12 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह की पहल पर शुरू हुआ समाधान शिविर आमजन के लिए लाभकारी साबित हो रहा है। लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया जा रहा है। अम्बाला जिला उपायुक्त कार्यालय में स्थित उपायुक्त कोर्ट में बुधवार को समाधान शिविर लगाया गया। इसकी अगुवाई एडीसी अपराजिता ने की और लोगों की समस्याओं को सुना। इसके अतिरिक्त सभी उपमंडल कार्यालयों में भी समाधान शिविर लगाया गया। वहां सभी एसडीएम ने शिकायतों को सुना।

अम्बाला उपायुक्त कोर्ट में लगे समाधान शिविर में एडीसी अपराजिता के समक्ष 36 शिकायतें आई। इनमें से 31 शिकायतों का निवारण मौके पर ही कर दिया गया जबकि 5 शिकायतों को संबंधित विभाग के समक्ष जल्द से जल्द निवारण के लिए भेज दिया गया। इन शिकायतों में 22 शिकायतें परिवार पहचान पत्र, 5 शिकायतें प्रोपर्टी आईडी और 9 शिकायतें पेंशन से जुड़ी थी।

समाधान शिविर का लाभ उठाए आमजन: एडीसी अपराजिता
एडीसी अपराजिता ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिलास्तर और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा की गई इस पहल का आमजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इस शिविर को लगाया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति विभिन्न विभागों से जुड़ी शिकायतों को लेकर इस शिविर में आ सकता है और अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है।

बुढ़ापा पेंशन के लिए शिविर में आया था तत्काल हुआ समाधान: सुखविंद्र सिंह
समाधान शिविर में पहुंचे सुखविंद्र सिंह ने बताया कि मैं अपनी धर्मपत्नी कुलविंद्र कौर की बुढ़ापा पेंशन के लिए आया था। यहां पहुंचा तो एडीसी अपराजिता ने अच्छे से बात सुनी और फिर वहां मौजूद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को बोलकर मेरी पत्नी की पेंशन बनाने को लेकर निर्देश दिए। अधिकारियों ने तत्काल कागज लेकर इसे दूर किया और बुढ़ापा पेंशन की समस्या का समाधान किया। अब जल्द ही पेंशन बन जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह, एडीसी व अन्य अधिकारियों का धन्यवाद किया।

वोटर कार्ड की त्रूटि ठीक करवाने आया, तत्काल हुआ समाधान- मनजीत सिंह

समाधान शिविर में पहुंचे मनजीत सिंह ने बताया कि मैं अपनी धर्मपत्नी के वोटर कार्ड में त्रूटि को ठीक करवाने के लिए आया था। यहां एडीसी अपराजिता ने समस्या को सुना और तत्काल निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों को त्रूटि ठीक करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्ड ठीक कर दिया है। इसके लिए सभी का बहुत बहुत धन्यवाद है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर सरकार की अच्छी पहल है।

इस मौके पर सीईओ जिला परिषद नवीन आहूजा, डीएसपी रजत गुलिया, डीआरओ योगेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *