बाबैन/किसानों की मक्का की फसल की इस वर्ष अच्छी निकासी व मंडी में उन्हें अच्छे भाव मिलने से किसानों में खुशी की लहर है। महंगे भाव पर जमीन ठेका पर लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए भी यह फसल वरदान साबित हो रही है। मंडी में मक्का की फसल बेचने आए किसान धर्मराज हमीदपुर, सुभाष व धर्मपाल सुरजगढ़, सुखविंदर सिंह रामसरन माजरा ने बताया कि इस वर्ष मक्का की फसल की अच्छी निकासी होने के साथ-साथ अच्छा भाव मिलने से उन्हें अच्छा फायदा हुआ है। किसानों ने बताया कि इस साल मक्का की निकासी 45 से 55 क्विंटल प्रति एकड़ हो रही है। उन्होंने बताया कि उनका मक्का की गिल्ली फसल मंडी में 1250 रुपये से लेकर 1600 रुपये प्रति क्विंटल तक व सूखा मक्का 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है। उन्होंने कहा कि फसल चक्र अपनाने से फसल का उत्पादन भी ज्यादा होता है और भूमि की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि सूरजमुखी की फसल सरकार द्वारा खरीदने से भी किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है और जमीन मोटे ठेके पर लेने के बावजूद उन्हें इस बार अच्छा लाभ मिलेगा। बाबैन मंडी में इस साल अभी तक 32 हजार क्विंटल के करीब आवक हो चुकी है जिससे मार्केट कमेटी को भी फीस के रूप में लाभ मिला है।