एडीसी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें कार्यक्रम को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अम्बाला, 11 जून- अम्बाला की एडीसी अपराजिता ने कहा कि आने वाली 21 जून को भव्य तरीके से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में अधिक से अधिक प्रतिभागी शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाए। योग करके हम शारीरिक रूप से मजबूत बन सकते है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने योग दिवस के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीसी अपराजिता ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अम्बाला जिला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जिला के सभी ब्लाक में भी कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ योग समितियां इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आगे आकर अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें ताकि सभी जगहों पर कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा सके। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून को होगा, वहीं 19 जून को पायलट रिहर्सल का आयोजन होगा तथा इसी दिन मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। सभी जगहों पर आयुष विभाग द्वारा जो प्रोटोकॉल तैयार किया जाएगा यानी जो योग क्रियाएं करवाई जानी है, वह शामिल रहेंगी।
उन्होंने कहा कि अभी तक आयुष विभाग ने 29, 30 और 31 मई को सभी स्कूल के पीटीआई, डीपीआई व शिक्षकों की ट्रेनिंग करवाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सुबह 7 से 8 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें विद्यार्थियों के अलावा योग संस्थाओं से जुड़े सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, आयुष विभाग को योग दिवस की तैयारियों को लेकर आवश्यक सामान का प्रबंध करने, खेल विभाग को अधिक से अधिक संख्या में खिलाडिय़ों को इस कार्यक्रम में शामिल करने, नगर निगम को सफाई व्यवस्था के इंतजाम दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, एसडीएम यश जालूका, एसडीएम अश्विनी मलिक, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, एसडीएम दर्शन कुमार, डीआईओ अरविंद्रजोत सिंह, जिला आयुष अधिकारी शशिकांत शर्मा व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।