अम्बाला 10 जून : सर्वधर्म समाज कल्याण सोसायटी अंबाला के प्रधान श्री कृष्ण गोपाल धीमान के आवाहन पर भगवान परशुराम गौशाला नारायणगढ़ रोड अम्बाला एरिया में आज गौशाला के प्रधान देवीलाल की टीम के सहयोग से सोसाइटी के चेयरमैन राजेन्द्र कौशिक ( राष्ट्रपति अवार्डी ), एडवोकेट देवी दयाल भारद्वाज महासचिव, सुबेदार एन एस रंधावा मुख्य कोऑर्डिनेटर, धर्म सिंह जस्सल नम्बरदार सलाहकार , कृष्ण धीमान मैनेजर , जोगेंद्र पाल कौशल संरक्षक, तरसेम पाल शर्मा रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर, अरविंद शर्मा रिटायर्ड टाउन प्लानर हरियाणा , मिस्टर कुशाग्र गौड़ छात्र, सतीश कुमार गौशाला मैनेजर, आदि द्वारा फलदार, छायादार , औषधीय तथा फूलदार पौधे लगाकर इस सीजन में पौधारोपण की शुरुआत की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने दिन प्रतिदिन बढ रहे प्रदुषण की रोकथाम के लिए पौधारोपण को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर राजेन्द्र कौशिक ने कहा कि वर्तमान समय में इंसानों की भागदौड़ भरी जिंदगी एवं लापरवाही के कारण दिन प्रतिदिन बढ़ रहे खतरनाक प्रदूषण के कारण जल एवं वायुमंडल में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण इंसानों, पशु , पक्षियों के लिए विपरीत परिस्थितियों को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण आवश्यक हो गया है इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि परिवार के प्रत्येक सदस्य के हिसाब से कम से कम एक एक पौधा अवश्य लगाएं तथा स्कूल , कालेज, समाज सेवी प्रत्येक संस्था अधिक से अधिक पौधारोपण करके वातावरण की शुद्धता के लिए अपना अपना सहयोग अवश्य दें । श्री देवीलाल प्रधान ने कहा कि हमारे लिए केवल पौधे लगाना ही आवश्यक नहीं बल्कि उनकी देखभाल करना भी आवश्यक है तभी पौधारोपण के सफल परिणाम सामने आ सकते हैं । श्री कृष्ण गोपाल धीमान ने कहा कि हरियाणा सरकार भी वन विभाग के माध्यम से पौधरोपण करने के लिए सरकारी विभागों, पंजीकृत संस्थाओं तथा किसानों व स्कूल कॉलेजों के माध्यम से निशुल्क पौधे उपलब्ध करवा कर अधिक से अधिक पौधारोपण को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में हमारी सोसाइटी ने इस सीजन में लगभग तीन सौ पौधे लगाने व उनका रख रखाव करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसको बरसात के मौसम में पूर्ण करने के पुरे प्रयास किये जायेंगे। सोसाइटी द्वारा पौधारोपण के साथ साथ गौशाला में गौ माताओं को चारा डालकर व फलों का प्रसाद खिलाकर गौ माताओं की सेवा भी की गई । इस कार्य के लिए श्री देवी लाल गौशाला प्रधान द्वारा गौशाला से पौधारोपण की शुरुआत करने के लिए सोसाइटी पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए लगाये पौधों की पूर्ण देखभाल करने का आश्वासन देते हुए सोसायटी के सभी सदस्यों को जलपान कराया ।