सोमवार से शुक्रवार प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक आमजन की शिकायतों पर होगी सुनवाई
डीसी कार्यालय में डीसी कोर्टरूम में बैठेंगे अलग-अलग विभागों के कर्मचारी
अम्बाला, 10 जून- हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के निर्देशों पर सोमवार को डीसी डॉ. शालीन के नेतृत्व में समाधान शिविर की शुरूआत की गई। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अलग-अलग अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने शिविर में शिकायत लेकर पहुंचे आमजन की शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया। इस शिविर के पहले दिन ही बुढ़ापा पेंशन के केस को जल्द से जल्द अप्रूव करने के निर्देश दिए गए।
डीसी डॉ. शालीन के निर्देशों के बाद डीएसडब्लूओ सुरजीत कौर ने कहा कि जिन लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन कर रखा है, आने वाले दो दिनों में सभी केस अप्रूव कर दिए जाऐंगे। इसके अतिरिक्त डीसी डॉ. शालीन ने सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े विभागों को आजमन की शिकायतों का तत्काल निवारण करने के भी निर्देश दिए।
आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी: डीसी
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि जिस भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समाधान शिविर में आएं, वे अपनी तैयारी करके आएं। आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें। जिन शिकायतों का तत्काल समाधन किया जा सकता है, उन्हें मौके पर निपटाएं। इसके अतिरिक्त जिसमें कोई निर्णय या एक्शन लेना है, उसे भी समयबद्द तरीके से पूरा करें।
समाधान शिविर का यह होगा समय
समाधान शिविर लगाने के निर्देश हरियाणा के मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद द्वारा जारी किए गए हैं। यह शिविर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक डीसी कोर्ट, डीसी दफ्तर, अम्बाला शहर में सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक कार्य दिवस पर लगाया जाएगा।
इन विभागों से जुड़ी समस्याओं का होगा समाधान
– राजस्व
– शहरी स्थानीय निकाय
– सामाजिक न्याय और अधिकारिता
– फूड सप्लाई
– पुलिस
– बिजली
– सिंचाई
– जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
– प्रॉपर्टी आईडी
– परिवार पहचान पत्र