जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में सागर उर्फ़ बाल बहादुर पुत्र भीम बहादुर वासी घांगल जिला डोटी नेपाल हाल वासी राजकोट गुजरात व रोशन थापा पुत्र पदम् बहादुर थापा वासी दुल्लु जिला दैलेख नेपाल को गिरफ्तार करके 40 हजार रूपये नकदी बरामद करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 अप्रैल को थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल वासी खेडी ब्राह्मण कुरूक्षेत्र ने बाताया कि वह खानपुर कोलियां में गोया एग्रो प्राइवेट यूआईडी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है।  कम्पनी का मालिक मधुर गोयल पुत्र रमेश चन्द्र गोयल वासी सैक्टर 13 अपने परिवार के साथ 4 अप्रैल 2024 से शहर से बाहर घुमने गये हुए हैं। दिनांक 6 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजे उसके मालिक मधुर गोयल का फोन आया कि उसके घर पर चोरी हो गई है। जिसका बाद वह उनके घर गया जहां पर कम्पनी का ड्राईवर हर्ष पुत्र महिन्द्र सिंह वासी मरचेहडी कुरूक्षेत्र भी मौजूद था। हर्ष ने चोरी की सूचना मालिक को दी और विडियो कॉल करके घर सारा सामान दिखाया। जांच करने पर घर से चांदी की मुर्तिया, चांदी के कुछ बर्तन व सिक्के गायब पाये गये तथा घर का नौकर सागर नेपाली भी गायब मिला। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक राम चन्द्र को दी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा अमल में लाई गई ।

            दिनांक 9 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्गनिर्देश मे सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र, रणधीर, हैड कांस्टेबल ललित, लखन सिंह व प्रदीप की टीम ने घर से चोरी करने के आरोपी को भजनपुरा गाजियाबाद यूपी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जा से 40 हजार रूपये की नकदी बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *