यमुनानगर/खबरनामा हरियाणा
हरियाणा में गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य शुरू की गई महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत आज प्रदेश के अलग अलग जिलों 7500 से अधिक बीपीएल लाभार्थियों को 100- 100 गज के प्लाटों का कब्जा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसको लेकर जगाधरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के 200लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण पत्र सौंपे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कृषि मंत्री के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह के सोनीपत में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को भी बड़ी स्क्रीन के जरिए देखा और मुख्यमंत्री के संबोधन को लाइव सुना।इस मौके पर लाभार्थियों को बधाई देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है।
कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्लाट आवंटित करने का सरकार का यह बहुत अच्छा प्रयास है।पूर्व की कांग्रेस सरकार ने गरीब परिवारों के लोगों को 100-100 गज के प्लाट देने की बात तो कही परंतु धरातल पर उन्हें कुछ नहीं मिला, हमारी सरकार ने अंत्योदय की भावना से आम जनता की भलाई के लिए धरातल पर कार्य किया है तथा विपक्ष के लोगों ने गुमराह करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें केवल चुनावों और वोट की राजनीति के लिए लोगों को आश्वासन देती रही, धरातल पर जनता को निराशा ही हाथ लगी।
लेकिन वर्तमान सरकार ने इसकी चिंता करते हुए इस पर काम किया । उन्होंने कहा ऐसे गरीब लोग जिनके पास जमीन नहीं है उनको एक लाख रुपए दिए जाएंगे। ताकि वह अपना प्लाट खरीद सके ।भारत को विकसित बनाने की सोच को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं हर आदमी के सिर पर छत होनी चाहिए।इसके लिए यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कांग्रेस हर बार झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करती है ।कभी ईवीएम मशीन पर तो अब संविधान को बदलने की बात कह कर जनता को बहकाया ।इस प्रकार से कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम करती है जनता के बीच जाकर उनकी सेवा करने की बजाय इस प्रकार से भ्रमित करते हैं धीरे-धीरे लोगों को समझ आएगा। की किस प्रकार कांग्रेस और विपक्षी दल केवल वोट की राजनीति के लिए इस प्रकार से लोगों को भ्रमित करते हैं और वोट लेने के बाद जनता की चिंता नहीं करते। हमारी सरकार है उसका एक प्रयास है देश में से गरीबी खत्म होनी चाहिए हर व्यक्ति सुरक्षित होना चाहिए ।उसी के लिए हम काम कर रहे हैं और उसको लेकर ही हमने योजनाएं चलाई है ताकि गरीब आदमी गरीबी से बाहर से निकल सके।गरीब व्यक्ति को उसके पैरों पर खड़ा करने का काम सरकार कर रही है।लोगो को गरीबी से बाहर निकालने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है निश्चित रूप से हम इसमें सफल होंगे और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना साकार होगा।