कुरुक्षेत्र, 10 जून। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने मोहन नगर स्थित ब्रांच में जेईई एडवांस्ड 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। सम्मान कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपलब्धि करने वाले विद्यार्थियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। आईआईटी मद्रास की ओर से जारी किए गए परिणाम में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड कुरूक्षेत्र के 21 स्टूडेंट्स ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड 2024 में उल्लेखनीय आॅल इंडिया रैंक हासिल कर क्वालीफाई किया है। प्रभावशाली आॅल इंडिया रैंक हासिल करने वाले छात्रों में टॉप स्कोरर जश्न जिंदल ने एआईआर 1695, गुरुरपन सिंह ने एआईआर 3451, प्रणव सैनी ने एआईआर 3908 और आकर्षित ने एआईआर 5166 हासिल की है। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के रीजनल डायरेक्टर परमेश्वर झा ने छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और एईएसएल द्वारा प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग का प्रमाण है। स्टूडेंट्स की उपलब्धि में उनके परिवार, शिक्षकों, और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड का बड़ा हाथ है। उनके साथी, परिवार और समर्थकों के एकजुट समर्थन ने उन्हें इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर पहुंचाया है। स्टूडेंट्स ने प्रभावशाली स्कोर हासिल करके अपने माता-पिता और आकाश इंस्टिट्यूट के पूरे स्टाफ को गौरवान्वित किया है। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए छात्रों ने एईएसएल के क्लासरूम प्रोग्राम में दाखिला लिया था, जिसे व्यापक रूप से विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक माना जाता है। वे अपनी उल्लेखनीय सफलता का श्रेय अवधारणाओं की कठोर समझ और अनुशासित अध्ययन कार्यक्रम के कड़ाई से पालन को देते हैं। बतां दे कि जेईई एडवांस्ड उन छात्रों के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिन्होंने वार्षिक रूप से आईआईटी में से किसी एक द्वारा आयोजित जेईई मेंस उत्तीर्ण किया है, जबकि जेईई मेन भारत में कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और अन्य केंद्र-सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए है, जेईई एडवांस्ड को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए एकमात्र शर्त माना जाता है। हालांकि, छात्रों को जेईई एडवांस के लिए बैठने के लिए जेईई मेन के लिए उपस्थित होना जरूरी है।