अम्बाला शहर बस अड्डे पर आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
अम्बाला, 9 जून- प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी ’हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी)’ के अंतर्गत सोमवार 10 जून को अम्बाला शहर बस अड्डे पर पात्र लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम का समय सुबह करीब 9 बजे रखा गया है। इस दौरान ’हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी)’ के लाभार्थी पहुचेंगे। बता दें कि बीती 7 जून को भी प्रदेशभर में हैप्पी योजना के तहत लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए गए थे। उस दिन करनाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल ने शिरकत की थी। इसी कड़ी में अब अम्बाला शहर बस अड्डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
क्या है हैप्पी स्कीम
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) की शुरूआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई थी। 1 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवार इस योजना में पात्र हैं। वें हरियाणा रोडवेज में 1 हजार किलोमीटर प्रति वर्ष तक मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। योजना के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड वितरित किए जाते हैं, जिसे रोडवेज बस में दिखाकर मुफ्त सफर किया जा सकता है।