शाहाबाद में मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद देवतुल्य कार्यकर्ताओं की दिन-रात मेहनत से मिली कामयाबी
सरकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे, 10 साल के पिछले कार्यकाल केमुकाबले 10 गुना काम करके दिखाएंगे
शाहाबाद, 9 जून 2024
कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार सांसद बने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री नवीन जिन्दल ने आज कहा कि वे लोगों की सेवा के
उद्देश्य से राजनीति में आए हैं। न पैसा और न ही दारू बांटने में बल्कि लोगों की सेवा करने में उनका विश्वास है ताकि लाखों लोगों के जीवन में
खुशहाली आए, बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों और बुजुर्ग सम्मानित जीवन जिएं।
यहां एमएन कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री जिन्दल ने कहा कि उनके मन में लोगों के लिए बहुत कुछ करने की इच्छा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया, जिनके आशीर्वाद से उन्हें कुरुक्षेत्र की जनता की एक बार फिर सेवा करने का अवसर मिला। श्री जिन्दल ने राज्यमंत्री सुभाष सुधा और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी समेत सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक करके हमें कामयाबकिया, हम उनके आभारी हैं। वस्तुतः यह जीत देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण संभव हुई। उन्होंने कहा कि हमें चार महीने बाद विधानसभा चुनाव भी जीतना है। जहां हम हारे, वहां जाकर पूछेंगे कि क्या कमियां रहीं, उनके लिए काम करेंगे। उनका दिल जीतेंगे। हम काम में कोई भेदभाव नहीं करेंगे। जिन्होंने वोट नहीं दिया, उनके लिए भी काम करेंगे ताकि उन्हें महसूस हो कि हमने फर्क नहीं किया।
उन्होंने कहा कि हम समस्याओं का समाधान ढूंढेंगे। मेडिकल वैन, शगुन योजना समेत सभी घोषित योजनाओं को शीघ्र लागू करेंगे और 2010-14 के कार्यकाल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा काम करके दिखाएंगे।
श्री जिन्दल ने कहा कि हम सभी सरकारी स्कीमों को धरातल तक पहुंचाएंगे और अपने गांवों को विकसित बनाएंगे। हमारी सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बहुत बढ़िया काम कर रही है। 1 लाख से कम वार्षिक आमदनीवाले लोगों को हैप्पी कार्ड बांटे जा रहे हैं ताकि वे साल में 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा कर सकें। सरपंचों की समस्याएं दूर हुईं,अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों की चौपालों के निर्माण के आदेश दिये गए, जिनमें 5 लाख रुपये तक खर्च करने की अनुमति दी गई और प्रदेश की सभी सड़कों के निर्माण के भी आदेश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि हम मिलजुल कर दिनरात काम करेंगे। शाहाबाद में जो अस्पताल बनकर तैयार है, उसे ही नहीं बल्कि जितने भी ऐसे काम चुनाव आचार संहिता के कारण रुक गए थे, सभी को यथाशीघ्र शुरू कराएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार जो सरकार बनने जा रही है, वो किसानों, मजदूरों और सभी वर्गों को साथ
लेकर विकसित भारत का सपना साकार करने की राह पर आगे बढ़ेगी। हमारा दिल साफ है, मन साफ है और गरीबों-जरूरतमंदों की सेवा ही हमारा उद्देश्य है।
भ्रम फैलाया गया
श्री जिन्दल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले अफवाह फैलायी गई कि भाजपा जीतेगी तो संविधान बदल देगी, आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन अब सबको स्पष्ट हो गया है कि वे सारी बातें झूठ थीं। ऐसा कुछ भी नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एनडीए की बैठक में जिस तरह संविधान को माथे से लगाया, उससे सबकुछ सामने आ गया।
आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं
लोकसभा चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच उभरे मतभेदों पर श्री जिन्दल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं। यह गठबंधन सत्ता पर काबिज होने के लिए ऐसा मिलन था, जिसका कोई वैचारिक आधार नहीं था। विधानसभा चुनाव में लोग भाजपा पर विश्वास दिखाएंगे।
स्वस्थ जीवन शैली के गुर सिखाए
श्री जिन्दल ने इस अवसर पर स्वस्थ जीवन शैली के गुर भी सिखाए। उनके मित्र अंतरराष्ट्रीय आहार विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार ने भोजन में चीनी से दूर रहने, समय पर भोजन करने विशेषकर सूर्यास्त से पहले भोजन करने के महत्व पर प्रकाश डाला। श्री जिन्दल ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य ही धन है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, नगर पालिका प्रधान गुलशन कवात्रा, मंडल अध्यक्ष सहदेव मदान, मुल्खराज गुंबर, संदीप गर्ग, सरबजीत सिंह, नरेंद्र शर्मा, अनिल राणा, गौरव बेदी, तरलोचन सिंह हांडा, रीचा अग्रवाल,तिलकराज अग्रवाल, बलदेव राज चावला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।