लाडवा 9 जून :
नपा कार्यालय मे नपा प्रधान साक्षी खुराना की अध्यक्षता में हाउस की बठक हुई। बैठक में अधिकारियों और 13 पार्षदों के साथ करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। नगर पालिका प्रधान साक्षी खुराना ने बताया कि आचार संहिता हटने के बाद नगर निगम पार्षदों और अधिकारियों की यह पहली बैठक है. इससे पहले 28 फरवरी 2024 को छठी बैठक हुई थी, जिसमें करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई थी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी सभी पार्षदों की सहमति से करीब 20 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। नगर पालिका सचिव सुरेंद्र मलिक, प्रवेश कौशिक, देवेंद्र कुमार, लेखाकार वार्ड एक से शेर सिंह, वार्ड दो से रोहित कुमार, वार्ड तीन से स्वाति चोपड़ा, वार्ड चार से हरजिंदर कौर, वार्ड पांच से कौशल्या खुराना, स्मृति खुराना, वार्ड सात से धर्मपाल सैनी, वार्ड आठ से रविंदर सिंह, वार्ड नौ से अमित खुराना, वार्ड 10 से मधु सैनी, वार्ड 12 से गुरमीत कौर, वार्ड 14 से ललितेश शर्मा और रूबी रानी आदि ने भाग लिया।
शहर में बढ़ रहे बंदरों के आतंक का मुद्दा भी उठा बैठक में :
जब नगर पालिका कार्यालय में सभा की बैठक हुई तो बंदरों के आतंक का मुद्दा भी उठाया गया। वार्ड 14 से पार्षद ललितेश शर्मा ने कहा कि शहर से बंदरों द्वारा शहर वासियों को घायल करने की घटनाएं सामने आ रही है। तीन-चार दिन पहले भी महावीर कॉलोनी में रशीद नामक एक व्यक्ति को बंदरों ने काट कर घायल कर दिया था। इसी बात को लेकर बैठक में बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर निकालने की भी बात हुई। वार्ड नंबर एक से लेकर वार्ड 15 तक हर जगह बंदरों को पकड़ने का काम किया जाएगा।
सरकार द्वारा अप्रूव्ड 6 कालोनियां छह करोड से ज्यादा बजट से होगी चकाचक :
मार्च 2024 में सरकार द्वारा 6 कॉलोनियो को अप्रूव्ड किया गया था। उन सभी कॉलोनीयों में सड़के आदि बनाने का काम किया जाएगा। सभी 6 कॉलोनियों में सड़कें बनाने का काम 6 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा जिससे कॉलोनी चकाचक हो जाएगी। न्यू प्रेम विहार एक्सटेंशन कॉलोनी,शर्मा कॉलोनी, एकता कॉलोनी, न्यू कृष्णा कॉलोनी आदि में किया जाएगा।
कांग्रेस पार्षद देवेंद्र मान ने की पार्क बनाने की मांग :
लाडवा के एकमात्र कांग्रेस पार्षद देवेंद्र मान ने हिनोरी रोड स्थित वीआईपी टू के सामने पार्क बनाने की जोरदार मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्क को मंजूरी मिलने तथा ग्रांट पारित होने के बावजूद भी पार्क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे शहर वासियों खासकर विकास नगर सहित हिनोरी रोड पर लगने वाले दर्जनों गांव के लोगों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक मेवा सिंह ने भी विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-जोर से उठाया था।