आदेश की ओर से मारकंडेश्वर मंदिर में नि:शुल्क मैडिकल कैंप आयोजित

आदेश : रविवार को मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल की ओर से ऋषि मारकण्डेश्वर मंदिर में नि:शुल्क विशाल मेघा मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें आदेश अस्पताल के चिकित्सकों ने हड्डी रोग, चमड़ी रोग, आंखों के रोग, कान, नाक व गला रोग, शिशु रोग, दंत रोग व अन्य रोगों के 553 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की और दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की गई। कैंप में आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल, एमडी डा. गुणतास सिंह गिल, मंदिर सभा के प्रधान ऋषि राज गंभीर, सचिव सुनील भसीन, रोटरी क्लब के प्रधान आशुतोष गर्ग, एडवोकेट सुरेन्द्र टिवाना विशेष तौर पर पहुंचे और फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित करके कैंप की शुरूआत की।  डा. एच.एस. गिल ने कैंप का निरीक्षण किया और सभी चिकित्सकों की हौंसला अफजाई करते हुए शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए प्रेरित किया गया। डा. गिल ने मंदिर की प्रबंधक कमेटी से कहा कि भविष्य में भी आदेश की ओर से इस तरह के मैडिकल कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा । डा. गिल ने कैंप में अथाह सहयोग के लिए मंदिर सभा के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। डा. गिल ने जांच के लिए कैंप में पहुंचे लोगों से बातचीत भी की और उनका कुशलक्षेम भी पूछा। मंदिर सभा के प्रधान ऋषि राज गंभीर, सचिव सुनील भसीन और एडवोकेट सुरेन्द्र टिवाना ने मंदिर सभा की ओर से आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और डा. गुणतास सिंह गिल को स्मृति चिन्ह भेंट किया और कैंप के आयोजन के लिए साधुवाद दिया। मंदिर प्रधान ऋषि राज गंभीर ने कहा कि कि जिला कुरूक्षेत्र, अंबाला, करना व यमुनानगर के लोग सौभाग्यशाली हैं कि मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल में एक ही छत के नीचे पीजीआई स्तर की उपचार सुविधाएं दी जा रही है और लोग को किसी भी रोग के उपचार के लिए दूसरे जिलों व प्रदेशों में भटकना नहीं पड़ रहा है। एमडी डा. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि आदेश ग्रुप जहां समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को को मजबूत करने का काम कर रहा है वहीं नये चिकित्सक तैयार करके देश के मैडिकल तानेबाने को सशक्त करने का काम भी कर रहा है। इस अवसर पर डा. गुणतास सिंह गिल, सुनील भसीन, एडवोकेट सुरेन्द्र टिवाना, पूर्व नपा प्रधान बलदेव राज चावला, आशुतोष गर्ग, मदन गंभीर, डा. ओमप्रकाश कालड़ा, रमेश डंग, जरनैल सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *