सांसद नवीन जिंदल ने सांसद बनने पर लाडवा भाजपा कार्यकर्ताओं का किया आभार प्रकट
लाडवा 9 जून : रविवार को लाडवा के शिवाला रामकुंडी में कुरुक्षेत्र लोकसभा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद नवीन जिंदल लाडवा भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने के लिए पहुंचे। जहां पर उनका भाजपा नेता समाजसेवी संदीप गर्ग, पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ देकर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
नवनिर्वाचित भाजपा सांसद नवीन जिंदल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत उनकी नहीं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है और जो सभी पिछले लगभग एक सप्ताह से जीत के जश्र मनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी मजबूती के साथ इन पांच सालों में कुरुक्षेत्र लोकसभा में काम करना है और कुरुक्षेत्र लोकसभा को देश के मानचित्र पर मुख्य रूप से लेकर जाना, उनके मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अब आराम बहुत हो चुका है, अब काम करने का समय शुरू हो गया है और उन्होंने काम करना भी शुरू कर दिया है। वही लाडवा हल्के की बात करते हुए कहा कि लाडवा हल्के में जो-जो काम अटके हुए हैं या अधूरे पड़े हैं, उन्हें तेज गति के साथ अब पूरा किया जाएगा और लाडवा की जो प्रमुख मांग है, बाईपास की, उसके लिए भी मुद्दा उठाया जाएगा और विधानसभा में अभी 4 महीने चुनाव में पड़े हैं, उससे पहले बाईपास का प्रपोजल बना कर दिया जाएगा और पूरा प्रयास रहेगा की विधानसभा चुनाव से पहले लाडवा से निकलने वाले बाईपास की घोषणा करवा दी जाए। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभाल रहे हैं और देश और तीव्र गति से अब आगे बढ़ेगा। वहीं उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बारे में कहा कि नायब सिंह सैनी भी अब आचार संहिता हटने के बाद पूरे एक्शन के मूड में आ गए हैं और हरियाणा में तेज गति के साथ कार्य करवाने में जुट चुके हैं। हमें भी विधानसभा चुनाव के बारे में तैयारी करनी चाहिए। इससे पूर्व लाडवा हड़के के विधायक डॉ पवन सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नवीन जिंदल बने हैं और यह कुरुक्षेत्र लोकसभा में लाडवा हल्के को आगे लेकर जाएंगे। वहीं समाजसेवी एवं भाजपा नेता संदीप गर्ग द्वारा भी लोगों को आश्वासन दिया गया कि लाडवा हल्के में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी और वह भी भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर लाडवा हल्के को आगे ले जाने का काम करेंगे। इस अवसर पर धुम्मन सिंह किरमच, डा. गणेश दत्त, मेघराज सैनी, पवन गर्ग, प्रवीण पांचाल, अमित खुराना, ओमवीर बुढा, प्रदीप सहगल, सत प्रकाश शर्मा, देवराज राजू, अंकुश गोयल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।