श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के योग विभाग द्वारा शनिवार को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्मसरोवर स्थित कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के विद्यार्थियों को यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। इसके साथ गर्मी से बचाव को लेकर प्राणायाम की विधियां सिखाई गई। इस अवसर पर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के परामर्श दाता डॉ. चक्रपाणि आर्य, पीआरओ मनोज एवं पीजी स्कॉलर मौजूद रहे। योग शिक्षक योगेंद्र कुमार ने कहा कि मनुष्य के तीन पक्षों पर काम करता है जिसमें शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक पक्ष महत्वपूर्ण है। आसन जिस प्रकार से शरीर को बल देते हैं वैसे ही प्राणायाम के माध्यम से मानसिक सजगता को धारण कर ध्यान के द्वारा स्थिति प्रज्ञ होकर अध्यात्म में प्रवेश किया जाता है। कुरुक्षेत्र संस्कृत वेद विद्यालय के संचालक आचार्य वेदपाठी नरेश कौशिक ने कहा कि समाज में इस तरह के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के कार्यक्रमों में पाठशाला के द्वारा नियमित भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। जिसके द्वारा विद्यार्थियों का समाज के साथ जुड़ाव होता है और समाज का भी संस्कृत भाषा के साथ संपर्क होता है।