जॉब फेयर में 89 लड़कियों को रोजगार दिलवाकर रचा इतिहास
कुरुक्षेत्र 7 जून राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरूक्षेत्र के प्रधानाचार्य देव किशन ने कहा कि राजकीय आईटीआई में आयोजित जॉब फेयर मे 89 लड़कियों को रोजगार दिलवाकर इतिहास रच दिया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला कुरूक्षेत्र में जॉब फेयर का आयोजन किया गया था। इस जॉबर फेयर में व्यवसाय सीविंग टैक्नॉलजी, कोपा, बेसिक कोसमेटोलॉजी, ड्राफ्ट्समैन सिविल तथा मैकनिकल, एसओटी से लगभग 152 छात्राओं ने भाग लिया। इस जॉब फेयर मे जिला कुरूक्षेत्र, पानीपत, करनाल, अंबाला की आईटीआई तथा नॉन आईटीआई छात्राओं ने शिरकत की।
उन्होंने कहा कि इस जॉब फेयर मे मैसर्ज महिंन्द्रा एंड महिंन्द्रा हमायुपुर अम्ंबाला के एचआर विरेन्द्र देशवाल, इशांका चैहान व उनकी टीम द्वारा कैम्पस इंटरव्यू लिया गया तथा कम्पनी के एचआर द्वारा मौके पर ही सिलेक्शन कर लिया गया। शिक्षुता शाखा तथा प्लेसमेंट के इंचार्ज जसवंत राय ने बताया कि इस कम्पनियों मे मैसर्ज महिंन्द्रा एंड महिंन्द्रा हमायुपुर अंबाला मे 152 छात्राओं मे से उसी समय 89 छात्राओं का रेगूलर जॉब व शिक्षुता के लिए चयन कर लिया गया। चयनित छात्राओं को 24 जून 2024 को कम्पनी में ज्वाइनिंग दी जाएगी। छात्राओं ने जॉब फेयर मे बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी रूचि दिखाई। यह मेला चयनित छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर बनकर आया हैं।