कुरुक्षेत्र 7 जून जिला खादय एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि जिले में कुल 485 राशन डिपो कार्यरत हैं। जिला में मास जून 2024 में एएवाई (गुलाबी कार्ड 15703), बीपीएल (पीला कार्ड 157797) कुल 173500 राशन कार्ड प्रचलित है। राज्य सरकार के द्वारा मास जून 2024 में एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल (पीला कार्ड) कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा मे गेहूं निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गुलाबी रंग के कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं प्रति कार्ड निशुल्क व 1 किलो चीनी 13.50 रुपए प्रति कार्ड व 2 लीटर सरसों का तेल की जगह 2 लीटर सूरजमुखी का तेल 20 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति कार्ड दिया जा रहा है। इसके अलावा पीले रंग के कार्डधारकों 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य निशुल्क व 1 किलो चीनी 13.50 रुपए प्रति कार्ड व 2 लीटर सरसों का तेल की जगह सुरजमूखी का तेल 20 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति कार्ड दिया जा रहा है। मास जून 2024 में सरकार द्वारा कार्ड धारकों को बाजरे का वितरण नहीं करने का निर्णय लिया था। मास मई 2024 में जो भी पात्र बीपीएल व एएवाई र्काड धारक गेहूं लेने से वंचित रह गए थे, उनके लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त गेहूं की एलोकेशन जारी की गई है, जिसका वितरण् वंचित रहे कार्ड धारकों को मास जून 2024 में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित रह गया हो तो वह अपने किसी भी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान, राशन डिपो पर जाकर अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में यदि किसी लाभार्थी को शिकायत है तो वह संबंधित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, निरीक्षक के कार्यालय या जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियन्त्रक कार्यालय कुरुक्षेत्र में संपर्क कर सकता है।