एसडीएम अमन कुमार ने हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थियों को वितरित किए कार्ड, कार्ड के माध्यम से हरियाणा रोडवेज के बसों में वर्ष में 1 हजार किलोमीटर तक मिलेगी नि:शुल्क यात्रा
पिहोवा 7 जून हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की तरफ से शुक्रवार को उपमंडल पिहोवा में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के अंतर्गत हैप्पी कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपमंडल पिहोवा के बस अड्डे पर आयोजित किया गया, जिसमें उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार जनता के हित में उनके हकों के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसमें विकास की स्थिति स्पष्ट झलकती है। हरियाणा में किए गए विकास कार्यों की लड़ी में हैप्पी कार्ड वितरण एक अहम भूमिका निभा रहा है। यह कार्ड लाभार्थी को हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रत्येक वर्ष एक हजार किलोमीटर तक का सफर निशुल्क प्रदान करता है। पिहोवा में कुल 3134 हैप्पी कार्ड के लाभार्थी हैं। उपमंडल स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम ने लाभार्थियों को स्वयं हैप्पी कार्ड वितरित किए।
एसडीएम ने कहा कि हैप्पी कार्ड योजना उन सभी लाभार्थियों को दी जा रही है, जिनकी फैमिली आईडी में आय सलाना एक लाख रुपए से कम है। ऐसे लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रत्येक वर्ष एक हजार किलोमीटर निशुल्क आवागमन करने की सुविधा मिल रही है। हरियाणा सरकार द्वारा पिहोवा बस अड्डे के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ 65 लाख रुपए का बजट प्राप्त हो चुका है। इसका कार्य हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के माध्यम से अति शीघ्र आरंभ किया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा 40 श्रेणियों को निशुल्क व 7 श्रेणियों को रियायती दर पर परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है। छात्र-छात्राओं के लिए 20 बसें विभिन्न मार्गों पर निशुल्क चलाई जा रही हैं। कुरुक्षेत्र आगार में 197 बसें विभिन्न मार्गों पर चल रही हैं, जिनमें 10 एसी बसें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हैप्पी कार्ड स्कीम के लिए कुरुक्षेत्र जिला में लगभग 60 हजार पात्र लोगों ने आवेदन किया है। इस योजना पर हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 600 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की संभावना है। इसके पश्चात शुक्रवार सायं को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हैप्पी स्कीम का राज्य स्तरीय वितरण समारोह करनाल में आरंभ किया, जिसका सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से सभी ने देखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी पात्र लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार एसएस, पवन शर्मा टीएम, बलराम मित्तल एडी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।