कुरुक्षेत्र 6 जून जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के मार्गदर्शन में डीएलएसए द्वारा जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान 5 केसों पर सुनवाई की गई। इस जेल लोक अदालत में 1 केस का मौके पर निपटारा करके अंडरगोन किया गया। इन अंडरगोन किए गए केस में 1 बंदी को मौके पर ही रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि यह जेल लोक अदालत प्रत्येक माह में आयोजित की जाती है, जिसमें केसों का निपटारा मौके पर ही जिला कारागार में ही किया जाता है। सीजेएम ने जेल अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा ऐसे केस इंडटीफाई करने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा बंदियों के केसों का निपटारा कर उन्हें रिहा किया जा सके। इस मौके पर जिला कारागार अधीक्षक सोमनाथ जगत सहित जिला कारागार का अन्य स्टाफ मौजूद था।