चूंकि हरियाणा विधानसभा के अगले आम चुनाव अक्तूबर, 2024 में निर्धारित, इसलिए मुलाना विस पर नहीं होगा उपचुनाव
अंबाला — 18 वीं लोकसभा आम चुनाव में हुए मतदान की मतगणना के नतीजों में अंबाला ( अनुसूचित जाति – एससी आरक्षित) लोकसभा सीट से पूरे 15 वर्षों के बाद कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. कांग्रेस के उम्मीदवार वरूण चौधरी ( मुलाना) ने भाजपा की प्रत्याशी बंतो देवी कटारिया को हालांकि लाखों मतों के मार्जिन से तो नहीं बल्कि 49 हजार 36 वोटों के अंतर से पराजित किया है.
शहर निवासी हाईकोर्ट एडवोकेट और चुनावी विश्लेषक हेमंत कुमार ने बताया कि वरूण अक्टूबर, 2019 से अंबाला जिले के मुलाना विधानसभा हलके से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. वह कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री एवं 4 बार विधायक रह चुके फूल चंद मुलाना के सुपुत्र हैं.
हेमंत ने बताया कि चूंकि विधायक रहते हुए वरूण लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं, इसलिए भारत के संविधान के अनुच्छेद 101 के अंतर्गत
केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए
दोहरी सदस्यता निषेध नियम, 1950 के अंतर्गत वरूण को उनकी निर्वाचन नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के 14 दिनों के भीतर हरियाणा विधानसभा की सदस्यता अर्थात विधायक पद से त्यागपत्र देना होगा. अब चूंकि हरियाणा विधानसभा के अगले आम चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर, 2024 में निर्धारित हैं, इसलिए रिक्त होने वाली मुलाना विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं होगा.