कुरुक्षेत्र, 05 जून 2024-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा मई में आयोजित नीट परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया जिसमें गुरुकुल कुरुक्षेत्र के छात्रांे ने बड़ी संख्या मेें सफलता हासिल की। नीट रिजल्ट 2024 में गुरुकुल के दो छात्रों ने जहां 700 का स्कोर किया वहीं 13 छात्र ऐसे है जिन्होंने 600 प्लस अंक हासिल कर गुरुकुल का नाम रोशन किया है। छात्रों की सफलता पर गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, प्राचार्य सूबे प्रताप, व्यवस्थापक रामनिवास आर्य, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत जी ने भी नीट-2024 में मिली बड़ी सफलता पर गुरुकुल परिवार को बधाई दी है।
प्राचार्य सूबे प्रताप ने बताया कि एनटीए द्वारा नीट-2024 परीक्षा 5 मई को ली गई जिसमें देशभर के हजारों छात्रों ने भाग लिया। अब इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया जिसमें गुरुकुल कुरुक्षेत्र के धनंजय और मनीष ने 720 में से 700 अंक लेकर गुरुकुल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसी कड़ी में अभिषेक चैधरी ने 695, आदित्य ने 690, गौरव राज ने 686, अभिनव वत्स ने 680, आदित्य कुमार ने 675 अंक हासिल किये। उन्होंने बताया कि गुरुकुल के 13 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने नीट में 600 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। अब इन छात्रों की काउंसलिंग होगी जिसके बाद ये देश के प्रतिष्ठित मेडिकल काॅलेज में दाखिला लेकर डाॅक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु एक बार पुनः सभी छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *