जिला पुलिस ने घर से चोरी करने के दो आरोपियों को शामिल तफ्तीश करके मामले मे गिरफ्तार किया हैं । अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में राहुल पुत्र रघबीर व विकास कुमार उर्फ़ बोडम पुत्र सीता राम वासीयान अमीन जिला कुरुक्षेत्र को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले मे गिरफ्तार करके आरोपियों से 5 हज़ार रुपये बरामद करने मे सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अप्रैल को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र वासी महिला ने बताया कि वह अपने घर पर सुबह समय करीब 11 बजे काम कर रही थी। उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर मे आया जिसने अपने मुहं पर कपड़ा लपेटा हुआ था। घर मे आने के बाद कर उसने टेबल पर रखी हुई सोने की रिंग उठा कर अपने साथी के साथ बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर भाग गया। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर मे मामला दर्ज करके जांच हैड कांस्टेबल रणदीप को सौंपी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।
दिनांक 4 जून को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्गनिर्देश मे हैड कांस्टेबल पवन की टीम ने घर से चोरी करने के आरोप में राहुल पुत्र रघबीर व विकास कुमार उर्फ़ बोडम पुत्र सीता राम वासीयान अमीन जिला कुरुक्षेत्र को प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले मे शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों 5 हज़ार रुपये बरामद किये गये। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।