सुबह पहले एन. सी. सी. कैडेट्स एक हरियाणा बटालियन के निरीक्षण में सी. बी. ए. लेक तोपखाना के पास की गई सभी पर्यावरणीय गतिविधियों में भाग लिया । तत्पश्चात सभी कैडेट्स ने कॉलेज आकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया । उन्होंने आस पास सभी लोगो को पर्यावरण को साफ रखने , प्लास्टिक का प्रयोग ना करने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे उगाने संबंधी नसीयत दी । प्रधानाचार्य डॉ रोहित दत्त, ने बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। भूस्खलन, ग्लोबल वॉर्मिंग और प्रदूषण के कारण पर्यावरण को अत्यधिक नुकसान पहुंचता है I उन्होंने कैडेट्स की इस सक्रिय गतिविधि की प्रशंसा की। सी टी ओ डॉ तृप्ति शर्मा ने बताया कि कैडेट्स द्वारा कॉलेज परिसर में शाम को पौधारोपण भी किया जाएगा तथा सभी कैडेट्स अपने पौधे की देखभाल करने के लिए जिम्मेवार होंगे । इस अवसर पर 25 कैडेटस उपस्तिथ रहे। इतनी गर्मी में भी सभी कैडेट्स हर्ष और उल्लास से ओत प्रोत थे ।