सबसे पहले सुबह 8 बजे शुरू होगी अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की मतगणना
सुबह 8.30 बजे जिले के चारों मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी ईवीएम की मतगणना: डीसी डॉ. शालीन
अम्बाला, 3 जून- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि 4 जून को अम्बाला लोकसभा चुनाव मतगणना के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मतगणना के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू होगी। इसके बाद 8.30 बजे जिले के चारों मतगणना केंद्रों पर ईवीएम से मतगणना की शुरूआत होगी।
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि पूरे अम्बाला लोकसभा क्षेत्र के बैलेट पेपर की मतगणना एसडी कॉलेज, अम्बाला कैंट में होगी। इसके लिए ईवीएम काउंटिंग से अलग हॉल की व्यवस्था की गई है। यह काउंटिंग 8 बजे शुरू होगी। इसके बाद सभी चारों मतगणना केंद्रों पर 8.30 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी।
कड़े सुरक्षा पहरे में होगी मतगणना
डीसी डॉ. शालीन ने कहा कि कड़े सुरक्षा पहरे में मतगणना होगी। इस दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी रहेगी। प्रत्येक व्यक्ति को चैकिंग के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है, उन्हें पास दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार, उनके काउंटिंग एजेंट को भी पास दिए गए हैं। किसी को भी मोबाइल अंदर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ-साथ काउंटिंग एजेंट भी खाली हाथ काउंटिंग हाल में अंदर जाएंगे। उन्हें वहीं पैंसिंल व कागज उपलब्ध करवाया जाएगा। पूरे हॉल में सीसीटीवी लगे हुए हैं।
सतर्कता से मतगणना का कार्य संपन्न करें कर्मचारी: डीसी डॉ. शालीन
डीसी डॉ. शालीन ने सोमवार को जिले के सभी मतगणना केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना में लगे कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे सतर्कतापूर्वक इस कार्य को संपन्न करें। ईवीएम कंट्रोल यूनिट में जो भी संख्या हो, उसे सहीं से दर्ज करें। इसके साथ-साथ उन्होंने सभी ड्यूटी स्टॉफ को मतगणना के दिन समय से मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एआरओ को भी चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए मतगणना के कार्य को संपन्न करवाने के आदेश दिए।
यहां होगी मतगणना
– अम्बाला शहर विधानसभा की मतगणना ओपीएस स्कूल, अम्बाला शहर
– अम्बाला कैंट विधानसभा की मतगणना एसडी कॉलेज, अम्बाला कैंट
– नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना- बीपीएस प्लेनेटोरियम, अम्बाला कैंट
– मुलाना विधानसभा की मतगणना डीएवी रिवर साईड स्कूल, अम्बाला कैंट
विधानसभा अनुसार काउंटिंग राउंड
– अम्बाला सिटी विधानसभा की मतगणना 19 राउंड में होगी।
– अम्बाला कैंट विधानसभा की मतगणना 14 राउंड में होगी।
– नारायणगढ़ विधानसभा की मतगणना 16 राउंड में होगी।
– मुलाना विधानसभा की मतगणना 19 राउंड में होगी।